एक प्रमुख वित्तीय क्षेत्र से सम्बन्धित रिकॉर्ड का डिजिटलाइजेशन करने का अनुरोध

Request for digitization of records for financial sector
चूँकि प्रधानमन्त्री मोदीजी सब तरफ सुधार के पक्षधर हैं और वे न केवल सभी क्षेत्र में प्रचलित नियमों में भी सुधार हेतु सुझाव आमन्त्रित किये हुये हैं बल्कि सभी सरकारी रिकॉर्ड का द्रुतगति से डिजिटलाइजेशन भी करा रहे हैं, इसलिये वित्तीय क्षेत्र विशेष रूप से शेयर निवेश से सम्बन्धित कुछ सुधार हेतु सुझाव आप सभी के ध्याननार्थ यहाँ उल्लेख करते हुये आपको बताना चाहूँगा  कि जहाँ  तक मैंने खोजा है भारत सरकार की किसी भी साइट पर  भारत में रजिस्टर्ड या कार्यरत कम्पनी का 1956 से आज तक का पूरा क्रमवार आँकड़ा [डाटा] उपलब्ध नहीं है। यहाँ  क्रमवार आँकड़ा का मतलब यह है कि कम्पनी जब भी पहली बार कम्पनीज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड हुयी तब से आजतक उसकी क्या स्थिति है। यदि ऐसा आँकड़ा [डाटा] उपलब्ध है तो कृपया पूरा सही लिंक / पीडीएफ उपलब्ध करवा दें ताकि आम, साधारण, छोटे, वरिष्ठ शेयरधारकों को अपनी समस्या हल करने में / सही कदम उठाने में सहायता मिल जाय। अन्यथा मोदीजी की कार्यप्रणाली अनुसार इस विषय पर शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही प्रारम्भ करना सब हितधारकों के लिये  उचित रहेगा।
 
कृपया यह ध्यान रखें सभी आम, साधारण, छोटे शेयरधारक, विशेषकर वरिष्ठ शेयरधारक अपने शेयर डीमेट कराना चाहते हैं लेकिन वे ऐसा चाहकर भी, अपनी अपनी समस्याओं के अलावा सरकार द्वारा बुनियादी समस्याओं पर समुचित ध्यान न देने के चलते नहीं कर पा रहे हैं ।
 
उपरोक्त श्रेणी के सभी शेयरधारक सरकार से जिन बुनियादी समस्याओं पर राहत ध्यान दे लेने का आग्रह करते हैं उनमें से निम्न तीन मुख्य समस्याओं  को बिना किसी विलंब से उचित समाधान / हल कर राहत प्रदान करने का आग्रह करते हैं –
 
 
1] कारपोरेट कार्य मन्त्रालय [MCA]  के साथ ही भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ( सेबी )  के वेब में सभी कम्पनियों का नाम होना चाहिए यानि जिस नाम से सबसे पहले कम्पनी सूचीबद्ध हुयी या उसे रकम उगाने की अनुमति मिली, उसी से शुरू हो । फिर उसमेंं हर  प्रकार के बदलाब का भी पूरा पूरा  उल्लेख हो ताकि निवेशक को बिना ज्यादा दिक्कत के जिस तरह भी ढूंढे उसे सही जानकारी मिल जाय।
 
जैसा सभी जानते हैं कि जब भी कोई कम्पनी बनती है तो उसको रजिस्ट्रार आफ कम्पनीज से स्वीकृति लेनी पड़ती है अर्थात सरकार के इस विभाग में इस नयी कम्पनी का सारा विवरण दर्ज हो जाता है। इसके बाद आम आदमी को अपने अंश ( शेयर ) बेचने के लिये सरकारी विभाग से सारे विवरण दे अनुमति प्राप्त करते हैं। अभी ऐसी अनुमति 1988 से सेबी दे रही है जबकि सेबी के पहले कन्ट्रोलर आप कैपिटल इसूज देती थी।
 
 ऐसी काफी कम्पनियाँ हैं जो शेयर बाजार अर्थात स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होकर  असूचीबद्ध हो गयी या किसी ने उसको खरीदने के बाद नये प्रतिभूति जारी किये या फिर नाम बदला । इस तरह इन सबके चलते छोटे वरिष्ठ शेयरधारक परेशानी झेल रहे हैं जिसका निवारण  कारपोरेट कार्य मन्त्रालय [MCA]   को करना चाहिये अन्यथा छोटे वरिष्ठ शेयरधारक इस तरह की परेशानियों से ऊबर ही नहीं पायेंगे।
 
उपरोक्त लिखने का यही आशय है कि सरकार के विभागों में आजतक की सभी कम्पनी का विवरण उपलब्ध है अर्थात 1956 से शुरू करके सभी कम्पनियां आज किस परिस्थिति में है,  का विवरण उपलब्ध कराया जाना चाहिये। लेकिन वित्त मंत्रालय के किसी भी विभाग में यह सिलसिलेवार उपलब्ध नहीं है जबकि डिजिटल व्यवहार तेजी से बढ़ा है। जिसके चलते सरकार के अन्य विभागों में ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌डिजिटाइजेशन का असर देखने मिल रहा है। इसलिये उपरोक्त जानकारी वित्त विभाग के अन्तर्गत विभाग में भी  युद्ध स्तर पर  सरकार को पूरा कर लेना सभी के हित में है, विशेषकर छोटे निवेशकों के साथ साथ साधारण आम जनता के।
 
 

 

2] बहुत से शेयर केवल सी डी एस एल पर ही डीमेट हो सकते हैं।उसी प्रकार कुछ ऐसे भी शेयर होते हैं जो केवल एन एस डी एल पर ही डीमेट हो सकते हैं ।
 
आवश्यक डीमेट के चलते सभी शेयर निवेशकों का  किसी एक डिपाजिटरी में तो खाता होना अनिवार्य है, जो होता भी है। इसलिये छोटे कम मुल्य वाले शेयरों को डीमेट करवाने में अतिरिक्त सालाना खर्चे के चलते डीमेट करवाना बुद्धिमत्ता नहीं ।
 
हालांकि सेबी ने एक बेसिक सर्विसेज डीमेट खाता की सुविधा चालू कर रखी है लेकिन उदाहरण के तौर पर यदि किसी का एन एस डी एल में डीमेट खाता है तब सी डी एस एल में बेसिक सर्विसेज डीमेट खाता खुल नहीं सकता इस कारण से जो शेयर केवल सी डी एस एल पर ही डीमेट हो पायेंगे वहां यह  नियम  छोटे कम मुल्य वाले शेयरों को डीमेट करवाने में बाधक है।
 
इस नियम में भी संशोधन अतिआवश्यक है ताकि एन एस डी एल में डीमेट खाता है तो भी सी डी एस एल में बेसिक सर्विसेज डीमेट खाता खुल जाय। 

 

3] चूंकि सेबी ने 31 मार्च 2023 तक पैन आदि नहीं जुड़वाने / सम्बन्ध कराने [ linked ]पर लाभांश के साथ शेयर पर एक तरह की रोक [फ्रीज़ ] करने की चेतावनी जारी की थी लेकिन अब इसकी समय सीमा 30 सितम्बर 2023 की हुयी है। इस चेतावनी में कहा गया है कि सभी भौतिक शेयरधारकों को कंपनियों और आरटीए के साथ अपने पैन, केवाईसी और नामांकन का नवनीकरण / अद्यतनीकरण  कराना चाहिए अन्यथा उनके भौतिक शेयर कंपनी द्वारा निष्प्रभावी [फ्रीज ] कर दिए जाएंगे और शेयरधारक लाभांश, बोनस शेयर और प्रथकीकरण [स्प्लिट्स ]जैसे किसी भी निगमित [कॉर्पोरेट] लाभ का दावा नहीं कर पाएंगे। भौतिक शेयरधारकों को इन शेयरों को प्रभावी [अनफ्रीज़ ] कराने के लिए उन्हें केवाईसी प्रक्रिया का पालन करना होगा। यदि ऐसे शेयर 31 दिसंबर 2025 तक निष्प्रभावी [फ्रीज ] रहते हैं, तो प्राधिकरण इसे बेनामी लेनदेन (निषेध) अधिनियम, 1988 और धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के तहत मानेगा।

 
उपरोक्त परिदृश्य में इन सभी बिन्दुओं पर निवेशक पैन आदि जुड़वाना चाहते हुये भी लाचार हैं, असहाय हैं क्योंकि उनके पास जुड़वाने  के लिए कहाँ अग्रेषित करें वह पता ही नहीं है । अतः सरकार से यही निवेदन रहेगा कि –
 
 अ ] भारत में रजिस्टर्ड या कार्यरत कम्पनी का 1956 से आज तक का पूरा क्रमवार आँकड़ा [डाटा] शीघ्रातिशीघ्र उपलब्ध करवायें।
 
ब ] क्रमवार आँकड़ा [डाटा] उपलब्ध होने तक सभी निवेशकों से आग्रह कर भौतिक शेयर जमा करा कर उनके बदले में उन्हें  एक म्यूचूअल फंड की  तरह प्रपत्र [होल्डिंग स्टेटमेन्ट] जारी कर दे।और उस  प्रपत्र [होल्डिंग स्टेटमेन्ट]के अन्त में डीमेट में जमा देने हेतु कॉलम हो जिसे आवश्यकता पड़ने पर [कालान्तर में]  हस्ताक्षर कर डीमेट करवाया जा सके। इस प्रक्रिया से बहुत ज्यादा संख्या में भौतिक शेयर वापस हो जायेंगे और सभी के पैन वगैरह की सारी जानकारी भी सरकार के पास आ जायेगी । 

 

 
आपकी जानकारी के लिये आज तक हम लोगों ने  यानि  आम, साधारण, छोटे, वरिष्ठ शेयरधारकों ने  हमेशा अपनी बचत को तीन कारणों से शेयरों में लगाया।  वे कारण हैं  –
 
को ) सभी सरकारें कहिये या  सभी विशेषज्ञ ( Experts )  यही सन्देश देते रहे हैं कि शेयर निवेश का मतलब है अप्रत्यक्ष रुप से राष्ट्र निर्माण में सहयोग इसलिये गोल्ड या भूमि में निवेश का सोचा ही नहीं।
 
ख ) चूकिं हममें से जो भी गैरसरकारी संस्थानों में नौकरी कर बचत करते थे तो उद्देश्य यही रहता कि हमें पेन्शन तो मिलनी नहीं है अतः हमारे बुढापे के लिये शेयर निवेश सब हिसाब से लाभप्रद रहेगा साथ में पहला बिन्दु भी पूरा होता रहेगा यानि अप्रत्यक्ष रूप से हमारा राष्ट्र निर्माण में सहयोग तो होगा ही साथ ही साथ Equity Cult. movement वाले सरकारी आह्वान में सहभागिता भी।और आने वाले समय में हमें हमारी आवश्यकता की पूर्ति इस शेयर निवेश से होती रहेगी इसका विश्वास भी था।
 
ग ) सोच समझकर शेयरों मेंं किया गया निवेश जोखिम मुक्त माना जाता  रहा है साथ ही साथ आसानी से कर सकने वाला भी। इसके अलावा सभी सरकारों नें  शेयर निवेश को बढावा देने के लिये लगातार न केवल प्रोत्साहित करते रहे बल्कि अपने अपने तरीके से इसमें गिरावट न हो इस ओर हमेशा सकारात्मक कदम उठाये हैं।
 
आज ५० / ६० साल तक निवेशित रहने के बाद यानि समय समय पर अपनी अपनी कमाई अनुसार टैक्स चुकाने के बाद जो भी बचत शेयरों में लगायी अब वही वापस टैक्स दायरे में आती है तो मन में चोट लगती हैग्लानि होती हैकष्ट पहुँचता है 
 
यह पोस्ट संक्षेप में लिखी गयी है आवश्यकता होने पर उपरोक्त सभी बिंदुओं को विस्तार से समझा कर प्रस्तुत किजा सकता है । 
 
विश्वास है कि सरकार ऊपर उल्लेखित सभी तथ्यों पर गौर कर, ठीक से पहल कर  हम साधारण, छोटे, वरिष्ठ शेयरधारकों  को यथाशीघ्र उचित राहत प्रदान कर देगी।

 

 
गोवर्धनदास बिन्नाणी ‘राजा बाबू’
जय नारायण व्यास कॉलोनी 
बीकानेर
7976870397 / 9829129011 [W]
telegram
instagram
Disclaimer:The article or blog or post (by whatever name) in this website is based on the writer’s personal views and interpretation of Act. The writer does not accept any liabilities for any loss or damage of any kind arising out of information and for any actions taken in reliance thereon.
Also, www.babatax.com and its members do not accept any liability, obligation or responsibility for author’s article and understanding of user.

For Collaborating with us-

Tags: blog

Related Articles

No results found.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Fill out this field
Fill out this field
Please enter a valid email address.
You need to agree with the terms to proceed